The Lallantop
Advertisement

स्मार्टफोन कॉन्टेक्ट को रीस्टोर करने की निंजा तकनीक

स्मार्टफोन बदलते समय फोटो और कॉन्टेक्ट रीस्टोर करने की चिंता सबको होती है.

Advertisement
how-to-save-and-restore-smartphone-contacts
स्मार्टफोन में कॉन्टेक्ट रीस्टोर करना मुश्किल नहीं है. (image-unsplash & memegenerator)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्मार्टफोन बदलते वक्त सबसे ज्यादा टेंशन किस बात की होती है. पहला सारे फोटो ज्यों के त्यों मिल जाएं और दूसरा कॉन्टेक्ट गायब ना हों. आप जब भी फोन बदलते हैं तो दुकानदार से या अपने टेक की समझ रखने वाले दोस्त से ये बात जरूर बोलते हैं. भाई ध्यान रखना, कॉन्टेक्ट सारे आना चाहिए. आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों बोलना पड़ता है. कोई तरीका हो जिसको अपना लिया जाए तो इस मुसीबत से छुटकारा मिले. आप सही पकड़े हैं. आज इसी तरीके के बारे में जानेंगे.  

फलाने के बहुत कॉन्टेक्ट हैं. ऐसे किसी सम्बोधन का उपयोग आमतौर पर किसी का रुतबा बताने या बोले तो झांकी दिखाने के लिए होता है. ये तो हो गई आम बोलचाल की बात. लेकिन यही बात अगर स्मार्टफोन के बारे में कही जाए तो दिक्कत भी हो सकती है. दिक्कत सारे कॉन्टेक्ट के एक अकाउंट में सेव होने की और तरीके से सिंक होने की. अब जो ऐसा ढंग से नहीं हुआ तो वही प्रॉब्लम होना तय है. 

अब इससे बचने का सबसे सही तरीका ये है कि सिर्फ एक अकाउंट का इस्तेमाल किया जाए. अकाउंट किसी भी मेल सर्विस का हो सकता है. बस उसका सिंक होते रहना चाहिए. तकरीबन सभी ईमेल सर्विस ये फीचर देती है चूंकि इस मामले में जीमेल का पलड़ा भारी है तो हमारी सलाह भी इसी की रहेगी. वैसे आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो एक अदद गूगल अकाउंट के बिना काम होने वाला नहीं है. इसलिए गूगल अकाउंट एक पंथ दो काज वाला काम करेगा. कॉन्टेक्ट भी सेव और फोन भी चालू.

गूगल कॉन्टेक्ट 

अब ऐसा करने से आपके सारे कॉन्टेक्ट सेव रहेंगे जीमेल पर.जब भी स्मार्टफोन बदलना है तो बस लॉगिन करिए उसी आईडी से और सिंक. कमाल बात ये है कि इसी अकाउंट से आईफोन पर भी कॉन्टेक्ट रीस्टोर किए जा सकते हैं. अगर दो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तब तो ये आपके सरदर्द की सबसे बड़ी दवा होगी. कहीं भी सेव कीजिए. दोनों फोन पर डिस्प्ले होगा.  

ये तो हुआ कॉन्टेक्ट सेव करने और रीस्टोर करने का ट्राइड एण्ड टेस्टेड तरीका. अब एक दिक्कत और सामने आती है. डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट की. एक ही नाम से कई कॉन्टेक्ट दिखते हैं. अब ऐसा कई वजहों से हो सकता है. आपने अपने स्मार्टफोन की फोन मेमोरी में एक कॉन्टेक्ट लिस्ट सेव की थी. फिर गूगल अकाउंट पर एक लिस्ट बनी होगी. वॉट्सऐप,ईमेल या एसएमएस से आए कॉन्टेक्ट को भी सेव किया होगा. 

इसको ऐसे समझते हैं. जब भी हम कोई सा भी कॉन्टेक्ट अपने स्मार्टफोन में सेव करते हैं, तो कॉन्टेक्ट या तो स्मार्टफोन के लोकल स्टोरेज में सेव होगा या फिर ईमेल पर. जैसा हमने बताया, सिर्फ गूगल आईडी इस्तेमाल हो तो बहुत अच्छा. अब किसी व्यक्ति का नंबर आपके पास सेव है लेकिन एक दिन वही बंदा आपको एक नए नंबर से फोन करता है या फिर मैसेज पर हैलो लिखकर भेजता है. आप आव देखते हैं ना ताव. बस सेव करते जाते हैं. इसी चक्कर में बीरबल की खिचड़ी बन जाती है. जब तक आप स्मार्टफोन नहीं बदलते तब तक तो ठीक है. असली दिक्कत आती है जब स्मार्टफोन चेंज होता है. अब दिक्कत का जिक्र तो हम शुरुआत में कर चुके हैं. मतलब कॉन्टेक्ट गायब होने की टेंशन. हां ऐसा होने से जो फ्री फंड में जो स्टोरेज भर जाता है वो अलग. इस डुप्लिकेसी से बचने का तरीका हम आपको बताते हैं.

स्मार्टफोन में डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट हटाना

बहुत सी कंपनियों के स्मार्टफोन में डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट मर्ज करने का फीचर होता है. इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार सभी मोबाइल नंबर मर्ज कर सकते हैं.

इसके लिए स्मार्टफोन के कॉन्टेक्ट/फोन ऐप पर क्लिक करके मेन्यू बटन पर क्लिक करें

स्क्रीन पर सबसे ऊपर दायें तरफ सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए

स्मार्टफोन कॉन्टेक्ट 

Contact Manager के ऑप्शन को सेलेक्ट करके  Merge Contacts पर क्लिक करें.

किसी एक डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट को मर्ज करना है तो उस नंबर को सेलेक्ट कर लें और मर्ज पर टैप करें.

सबकी फ़ाइल एक साथ क्लोज़ करनी है तो Quick Merge पर क्लिक कर डालिए.


गूगल अकाउंट से डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट हटाना

ये तरीका आईफोन और एंड्रॉयड दोनों स्मार्टफोन पर काम करेगा क्योंकि आमतौर कॉन्टेक्ट के लिए गूगल अकाउंट ही इस्तेमाल होता है.

सबसे पहले जीमेल अकाउंट ओपन कीजिए

ऊपर सेटिंग के पास एक बिंदी-बिंदी वाला आइकन दिखेगा. उस पर क्लिक कीजिए.

गूगल का बड़ा सा परिवार बोले तो सारे ऐप्स नजर आएंगे.

जीमेल कॉन्टेक्ट 

स्क्रॉल करके कॉन्टेक्ट पर आ जाइए.

बाएं तरफ Merge & Fix आपके स्वागत में खड़ा मिलेगा.

इस्तेमाल में लाइए इसको.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement