The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • How to Block Unknown Numbers on Android Phones and Iphone

अनजान नंबर से छुटकारा पाने का तगड़ा उपाय आपके स्मार्टफोन में ही है!

अनजान नंबर्स से बचने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं.

Advertisement
Img The Lallantop
अनजान नंबर और स्पैम कॉल्स से हर कोई है परेशान (Image:imgflip)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
18 जनवरी 2022 (Updated: 18 जनवरी 2022, 05:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Spam Calls (स्पैम कॉल) से कौन परेशान नहीं है. स्पैम कॉल्स और अनजान नंबर सिर्फ परेशान ही नहीं करते बल्कि कई बार इनकी वजह से अच्छी खासी चपत भी लग जाती है. "टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया" (TRAI) ने इससे बचने के लिए जरूरी कदम भी उठा रखे हैं. लेकिन आप कितने भी जतन कर लें, स्पैम कॉल वो भूत है जो पीछा नहीं छोड़ता. और उन फोन नंबर का क्या जो बेवजह परेशान करते हैं. या फिर कोई ऐसा शख्स जिससे अब बात करने का मन नहीं है. ऐसी स्थिति में आप क्या करते हैं. "डू नॉट डिस्टर्ब" तो मोबाइल ऑपरेटर पर आधारित है लेकिन हम बढ़ते हैं आपके स्मार्टफोन पर. स्मार्टफोन में अनजान नंबर से निजात पाने की जब भी बात आती है तो हम सीधे जंप मारते हैं प्ले स्टोर पर. प्ले स्टोर पर गए और कोई सा भी ऐप डाउनलोड कर लिया जो दावा करता हो स्पैम कॉल/ अनजान नंबर से छुटकारा देने का. आपको जानकार झटका लग सकता है कि ऐसे किसी भी ऐप की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके स्मार्टफोन ऐसा बिना किसी ऐप की मदद से कर सकते हैं. फोन किसी भी कंपनी का हो, सभी में अनजान नंबर से बचने का फीचर पहले से मौजूद होता है. एंड्रॉयड फोन में कंपनी के आधार पर इस फीचर की प्रोसेस अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आईफोन यूजर सिर्फ एक क्लिक से ऐसा कर सकते हैं. Xiaomi स्मार्टफोन बात जब एंड्रॉयड की आती है तो भारतीय बाजार में एक नंबर पर काबिज Xiaomi से शुरुआत करते हैं. शाओमी के डिफॉल्ट फोन ऐप में स्पैम कॉल या किसी भी अनजान कॉल को ब्लॉक करने का विकल्प है. सबसे पहले कॉलिंग ऐप या फोन ऐप को ओपन कीजिए. तीन डॉटस पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाइए. यहां पर आपको "Unknown" नंबर को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा. यदि आपका फोन शाओमी के MIUI 12.5 पर चलता है तो ये प्रोसेस फॉलो कीजिए. दूसरा कोई MIUI यूजर इंटेरफेस है तो फोन ऐप की सेटिंग में थोड़ा नजर मारिए ब्लॉक ऑप्शन होगा ही सही. Samsung स्मार्टफोन सैमसंग फोन भी ऐसे फीचर के साथ आते हैं जो अनजान नंबर या स्पैम नंबर से आपको छुटकारा दिला सकते हैं. 1. फोन ऐप में जाइए और सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए. 2. ब्लॉक नंबर्स पर टैप कीजिए. 3. ब्लॉक unknown/private को इनेबल कर दीजिए . 4. ब्लॉक स्पैम और स्कैम कॉल को भी लगे हाथ इनेबल कीजिए. Realme स्मार्टफोन रियलमी का फोन ऐप बहुत से दिलचस्प फीचर ऑफर करता है जिसमें से एक है "लॉक एण्ड फिलटर्स". अनजान नंबर से पीछा छुड़ाने के लिए फोन ऐप पर टैप कीजिए और ऊपर राइट कॉर्नर पर बने डॉटस पर क्लिक कीजिए. 1. अब "Lock and Filters" पर क्लिक कीजिए. 2. इस सेक्शन में "सेट रुल्स" पर क्लिक करने पर आपको "Block all calls from unknown numbers" मिल जाएगा. 3. इस ऑप्शन को इनेबल कर दीजिए. Vivo स्मार्टफोन वीवो के फोन में भी अनजान नंबर से बचने के लिए फीचर होता है लेकिन प्रोसेस थोड़ी अलग है. वीवो के फोन में iManager नाम से एक ऑप्शन होता है. iManager पर क्लिक करते ही बहुत से ऑप्शन सामने आ जाएंगे जिसमें से आपको "Block Unwanted " के अंदर जाना होगा. यहां पर भी तीन अलग-अलग ऑप्शन नजर आएंगे. पहले वाले ऑप्शन "Call Blocking" पर क्लिक करके "Block all unfamiliar calls" को इनेबल कीजिए और काम खत्म. OPPO स्मार्टफोन यदि आप लगातार आते अनजान कॉल्स से परेशान हैं तो अब समय आ गया है इस फीचर को इस्तेमाल करने का. दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि कंपनी अपने आधिकारिक पेज पर कहती है . 1. फोन के डायल पैड या फोन ऐप पर क्लिक कीजिए. 2. राइट कॉर्नर पर दिए डॉटस पर टैप करके "ब्लॉक एण्ड फ़िल्टर". 3. "सेट रूल्स " पर क्लिक करके "ब्लॉक कॉल्स" को इनेबल कर दीजिए. OnePlus और Nokia स्मार्टफोन एंड्रॉयड की बात हो और गूगल का नाम नहीं आए ऐसा कैसे हो सकता है. गूगल बाबा भी आपके लिए दवाई बनाते हैं. दवाई का नाम है "फोन" जो दरअसल गूगल का डायलर ऐप है. पिक्सल फोन में तो ये डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप होता है, साथ ही स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देने वाले OnePlus, Nokia जैसे ब्रांड के फोन में भी ये ऐप होता ही है. अनजान नंबर ब्लॉक करने की प्रोसेस वैसी ही है मतलब फोन ऐप पर टैप करके सेटिंग्स में जाइए. ब्लॉक नंबर में आपको Unknown का ऑप्शन दिखेगा उसको इनेबल कर दीजिए. गूगल "फोन" प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया जा सकता है. अब ऐप गूगल का है तो काम भी ढंग से करता है और डेटा भी सेफ रहता है. सैमसंग फोन के लिए यह फोन ऐप अभी तक उपलब्ध नहीं है, लेकिन बाकी सभी एंड्रॉयड फोन में इसको इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन आपके पास किसी भी ब्रांड का हो सभी में ये फीचर मिल जाएगा. बस एक बात का ध्यान रखिए कि फोन के नेटिव कॉलिंग ऐप को डिफॉल्ट रखना होगा. iPhone वाले ये करें एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) पर चलने का फायदा कह सकते हैं इसको. मतलब एक ही प्रोसेस फॉलो करनी है, आईफोन कोई सा भी हो. सेटिंग्स में जाइए और स्क्रॉल करके फोन पर टैप कीजिए. अंदर आपको "Silence Unknown Callers" का ऑप्शन मिलेगा उसको ऑन कर दीजिए. अपने नाम के मुताबिक ये फीचर अनजान नंबर से छुटकारा दिलाता है. ऊपर बताए उपायों से आपको अनजान या स्पैम नंबर से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा.

Advertisement