गूगल ने स्पैम कॉल की परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने का इंतजाम कर दिया?
फोन ऐप के प्रोडक्ट मैनेजर ने सब बता दिया.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने पिछले कुछ महीनों से रौला जमाया हुआ है. लग रहा जैसे दुनिया की हर कंपनी ने अपने चलते हुए प्रोजेक्ट्स को खूंटे पर टांगकर सिर्फ AI पर फोकस कर लिया है. फिलवक्त गूगल (Google) इस गेम में अभी थोड़ा सा पीछे नजर आ रहा है. लेकिन जैसे कहते हैं कि शेर दो कदम पीछे हुआ तो इसका मतलब वो अपने शिकार पर झपटने की तैयारी कर रहा है. वैसे ही गूगल भी AI के साथ दबे पैर धमाका करने की तैयारी में है. इस बात का हिंट दिया है कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने.
अनवांटेड और स्पैम कॉल जड़ से खत्म हो सकते हैंअनचाहे कॉल, स्पैम कॉल, मार्केटिंग कॉल, ये एक ऐसी मुसीबत है जो कुछ भी कर लो खत्म नहीं होती है. मुआ कोरोना हो गया है, जब लगता है गया तभी फिर नए वेरिएंट के साथ दस्तक देता है. स्पैम कॉल का भी कुछ ऐसा ही है. चाहे फोन पर ब्लॉक करो या फुल DND लगाओ. ये कहीं-ना-कहीं से आपके फोन में घुसने का रास्ता तलाश ही लेते हैं. लेकिन शायद अब इस मुसीबत से मुक्ति मिल सकती है.
गूगल के फोन ऐप के प्रोडक्ट मैनेजर Jonathan Eccles की एक लाइन से अंदाजा लगाते हैं जिसमें उन्होंने कहा,
“Stay tuned this year.”
जॉनथन की इस लाइन में बहुत बड़ा हिंट है. दरअसल जॉनथन 'Made By Google' पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में AI को फोन में इस्तेमाल करने की बात कर रहे थे. उनके मुताबिक कंपनी की प्लानिंग है कि भविष्य में आपको कभी भी, मतलब कभी भी स्पैम कॉल से परेशान नहीं होना पड़े. उनके मुताबिक फोन कॉल का मतलब सिर्फ इतना हो कि वो कोई जरूरी कॉल है या फिर चेहरे पर मुस्कान देने वाली कॉल हो.
9to5Google के मुताबिक कंपनी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम LaMDA (The Large Language Model) को फोन ऐप में इनबिल्ड कर सकती है. आसान भाषा में कहें तो कॉल स्पैम है या फिर काम की, ये पता लगाने का काम AI का होगा. जॉनथन ने पॉडकास्ट में बताया,
“कंपनी मल्टीस्टेप और मल्टीटर्न वाली बातचीत के मॉडल पर काम कर रही है. ये तरीका इनकमिंग कॉल के लिए एक सेफ और मददगार दरवाजे की परत तैयार करेगा.”
जॉनथन ने आगे जोड़ा कि गूगल सोचता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपको स्पैम फ्री वाले भविष्य में ले जा सकता है. बस इस साल हमारे साथ बने रहिए. जॉनथन ने एक बार फिर यही दोहराया.
चलिए तो फिर गूगल की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर का इंतजार करते हैं.
वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?