The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • get-an-alert-before-a-disaster-know-how-the-sachet-app-works

बारिश, बाढ़, भूकंप, सबका अलर्ट देगा सचेत ऐप, बस ये घंटी ऑन रखिए, जान भी बचाएगा!

SACHET App: अगर आप पहाड़ों में घूमने की योजना बना रहे हैं या वहीं हैं तो अपने मोबाइल में ‘सचेत ऐप’ डाउनलोड करें. इस ऐप की मदद से संभावित भारी बारिश की जानकारी, साइक्लोन या फिर भूकंप जैसी आपदाओं का अलर्ट मिलता है.

Advertisement
get-an-alert-before-a-disaster-know-how-the-sachet-app-works
सचेत ऐप से मिलेगा आपदा का अलर्ट
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 अगस्त 2025 (Updated: 7 अगस्त 2025, 11:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मंगलवार (5 अगस्त 2025) दोपहर को गंगोत्री धाम के नजदीक धराली में जो हुआ वो भयानक था. खीर गंगा नदी पर बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को मलबे में तब्दील कर दिया. इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है. अब ऐसे में अगर आप पहाड़ों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस तरह के आपदाओं से बचने के लिए सतर्क रहना होगा. बादल फटने लायक मौसम बहुत जल्दी-जल्दी बन-बिगड़ जाता है. इसलिए आपको 'सचेत' रहना होगा.

स्टोरी का बादल फाड़ देते हैं और मुद्दे पर आते हैं. आपको अपने मोबाइल में ‘सचेत ऐप’ (SACHET App) डाउनलोड करना होगा, जो कि आपके लिए एक सेफ्टी कवच की तरह काम करेगा. सचेत होकर जान लीजिए कि ऐप कैसे काम करता है?

आपदा से पहले मिलेगा अलर्ट

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ‘सचेत ऐप’ सरकारी है. ये गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर (iOS) पर उपलब्ध है. भारत सरकार के (C-DOT) Centre for Development of Telematics ने इसे डेवलप किया है जिसका काम संभावित आपदा की स्थिति के बारे में यूजर्स को अलर्ट करना है. इस ऐप की मदद से संभावित भारी बारिश की जानकारी, साइक्लोन या फिर भूकंप जैसी आपदाओं का अलर्ट भेजा जाता है. जिस स्थान पर आपदा आई है वहां पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी भी ऐप में दी गई है.

SACHET App
SACHET App

ऐप यूजर्स को बारिश, बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं की जानकारी रीयल टाइम में नोटिफिकेशन की घंटी बजाकर देता है. ऐप हिंदी समेत कई रीजनल लैंग्वेज भाषाओं में अलर्ट भेजता है, जिससे अलग-अलग राज्यों और भाषाओं के लोग भी इसे आसानी से समझ सकते हैं. GPS तकनीक से लैस होने की वजह से यह ऐप यूजर की वास्तविक लोकेशन के मुताबिक अनुसार अलर्ट भेजता है.

ये भी पढ़ें: बादल फटता क्यों है? इस आपदा से बचने का कोई तरीका मौजूद है?

अगर आप किसी आपदा-प्रभावित क्षेत्र में मौजूद हैं, तो यह ऐप आपको सबसे पहले सतर्क तो करेगा ही सही, यह ऐप पास के राहत शिविरों और सुरक्षित रास्तों की भी जानकारी आपसे साझा करेगा. ऐसे में अगर आप भी कहीं पहाड़ों में घूमी-घूमी करने का मन बना रहे या उधर ही हैं तो इस ऐप को जरूर इनस्टॉल कर लें. ऐप को आपकी लोकेशन का एक्सेस और नोटिफिकेशन की घंटी बजाने की परमिशन भी जरूर दें.

आपदा के समय सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें और 'सचेत' रहें.  

वीडियो: तारीख: इतिहास में ऐसे मौके जब भारत ने अमेरिका की दादागिरी का करारा जवाब दिया

Advertisement