The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • car dashboard signals meaning what do these signs indicates

गाड़ी के डैशबोर्ड पर 'अलादीन का चिराग' या 'हेलीकॉप्टर' जलने का मतलब जान लीजिए, जान बच जाएगी!

कार के डैशबोर्ड पर टिमटिमाने वाली लाइट्स बस ऐसे ही नजर नहीं आतीं. हर लाइट के गहरे मायने हैं.

Advertisement
car-dashboard-symbols-what-is-the-meaning-of-warning-lights
कार की डैशबोर्ड लाइट के मायने (तस्वीर: पिक्सेल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 01:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कार के डैशबोर्ड पर इमरजेंसी में ‘अलादीन के चिराग’ और ‘हेलीकॉप्टर’ जैसी कई सारी लाइट्स जलती हैं. अगर इनका मतलब पता हो तो बहुत बड़ी मुसीबत से बचा जा सकता है. लेकिन दिक्कत ये है कि इन लाइट्स के बारे में कई बार कार डीलर्स की टीम को भी ढंग से पता नहीं होता. अच्छी बात ये है कि आपको इस स्टोरी के खत्म होते-होते इनके बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा. और अगर आपको पहले से ही पता है तो हमारी स्टोरी को शेयर कर दीजिएगा. बहुत सारी लाइट्स हैं, जिनके बारे में एक जगह में सबकुछ पता चल जाएगा.

लाइट्स की बत्ती बहुत कुछ कहती है 

आगे बढ़ें, उसके पहले ये पोस्ट देखिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर टेक एक्सपर्ट अमित भवानी ने अपनी कार के डैशबोर्ड का वीडियो शेयर किया. इसमें एक हेलीकाप्टर वाली लाइट और एक दूसरी लाइट जल रही है. अमित के मुताबिक, उनको दो डीलर्स ने अलग-अलग जवाब दिए. 

पहले ने कहा,

गड्डी नू सर्विस सेंटर ले आओ

तो दूसरे डीलर ने जवाब दिया,

आपकी कार की सर्विस दिसंबर में होनी है. इग्नोर कर- इग्नोर कर.

इसको लापरवाही कहें या फिर अज्ञानता. ये बहुत गंभीर सिग्नल है. और ये ऐसा अकेला सिग्नल नहीं है. कार ऐसे कई सिग्नल देती है, जिनके बारे में बात करेंगे. लेकिन शुरुवात ‘हेलीकॉप्टर’ से करते हैं.

अगर डैशबोर्ड पर ‘हेलीकॉप्टर’ नजर आए तो समझ लीजिए कि अब कार उड़ने से रही. इंजन फेल हो गया है या फिर कोई बड़ी दिक्कत आ चुकी है. गाड़ी को तुरंत बंद कीजिए और सर्विस सेंटर को फोन घुमा दीजिए.

अलादीन का चिराग कोई मुराद पूरी नहीं करने वाला

टीवी और कहानी की दुनिया से इतर गाड़ी में अलादीन का चिराग कुछ जलाता नहीं बल्कि बुझाता है. ये चिराग दिखे तो समझ जाइए कि गाड़ी में इंजन ऑयल बहुत कम या खत्म हो चुका है.

तस्वीर साभार (X:Tansu YEĞEN)
तिकोना खोल देगा ब्रेक का कोना

डेंजर वाला साइन अगर एक सर्किल के साथ दो और आधे-आधे गोलों के साथ दिखे तो इसका मतलब है कि ब्रेक ऑयल बदलने की जरूरत है. एक सर्किल के साथ दिखे तो हैंडब्रेक लगे होने पर का संकेत है. 

थर्मोमीटर ऑन मतलब गर्मी चढ़ गई रे बाबा

थर्मोमीटर जैसा आइकन अगर डैशबोर्ड पर नजर आने लगे तो समझ जाइए कि गाड़ी में कूलेंट खत्म है या बहुत कम है. ऐसा होने पर अगर गाड़ी चलाई तो इंजन के सीज होने से लेकर आग पकड़ने तक का रिस्क है.

स्टीयरिंग लाल तो गाड़ी है बेहाल

डैशबोर्ड पर अगर लाल रंग में स्टीयरिंग का आइकन दिखे तो समझ जाना कि स्टीयरिंग में या उसके आसपास कोई दिक्कत है. आगे क्या करना वो आपको पता है.

ये पांच बहुत जरूरी साइन हैं, जो कार में दिक्कत होने पर आपको अलर्ट करते हैं. वैसे कई मॉडर्न कार में ‘टायर प्रेशर’ से लेकर ‘ब्रेक शू’ बदलने जैसे कई अलर्ट दिखते हैं, लेकिन ये पांच बहुत जरूरी हैं. एक बात और जान लीजिए कि कई बार डैशबोर्ड पर गलती से भी आइकन नजर आते हैं. आम भाषा में इसको malfunctioning कहते हैं. अब कार ने वाकई में अलर्ट दिया है या फिर malfunctioning हुई है, वो आपसे बेहतर कौन जान सकता है. भई गाड़ी आपकी तो सबसे अच्छे से आपको ही पता होगा. वैसे लाइट्स से लेकर दूसरी जरूरी सावधानियों के लिए गाड़ी के साथ एक छोटी किताब आती ही है. धूल झाड़ सकते हैं. 

वीडियो: लखनऊ में बवाल काटने वाले जज के बेटे पर ये कार्रवाई हुई पता चला?

Advertisement