The Lallantop
Advertisement

अशनीर ग्रोवर ने शुरू की नई कंपनी, कर्मचारियों को मिलेगी मर्सिडीज कार!

कंपनी में होंगे 50 कर्मचारी

Advertisement
shark tank ex judge announced new start up
अशनीर ग्रोवर (image-india today)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 जनवरी 2023 (Updated: 11 जनवरी 2023, 03:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पे के फाउंडर (BharatPe founder) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने नए स्टार्ट-अप के लिए लोगों की भर्ती का ऐलान कर दिया है. ग्रोवर ने साल 2022 में अपने जन्मदिन के मौके पर इसके बारे में बताया था, लेकिन तब से इसके बारे में अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी. अब अशनीर ने साफ किया है कि वो नई कंपनी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने इसके साथ निवेशकों को कंपनी में पैसा लगाने के लिए आमंत्रित भी किया है. ग्रोवर ने कर्मचारियों के लिए भी एक खास ऐलान किया है.

ग्रोवर के स्टार्ट-अप का नाम है थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn). अशनीर ने दावा किया है कि 'थर्ड यूनिकॉर्न' को किसी वेंचर केपलिस्ट से फंडिंग लेकर नहीं खड़ा किया जाएगा, बल्कि इसमें सिर्फ देसी और खुद की कमाई पूंजी का इस्तेमाल होगा. शार्क टैंक इंडिया (Shart Tank India) के पूर्व जज के मुताबिक उनकी टीम सिर्फ 50 लोगों की होगी.

अशनीर ने नई कंपनी में 5 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को मर्सिडीज कार देने की भी घोषणा भी की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LinkedIn पर लिखा, 

आओ 2023 में कुछ काम करते हैं. 'थर्ड यूनिकॉर्न' में पूरी शांति से बिना धूमधड़ाके के मार्केट को हिलाने वाला कारोबार खड़ा करते हैं. इसमें किसी बाहरी का पैसा नहीं है और ये सुर्खियों से दूर है. इस बार हम हटकर चीजें कर रहे हैं. काफी हटकर. हम क्या करने वाले हैं वो अभी भी लाखों डॉलर का सवाल है.

पोस्ट में ग्रोवर ने आगे लिखा. अगर आप इस तोडू-फोडू चीज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये उसकी पहली झलक है.

ग्रोवर  LinkedIn

इसके साथ ही अशनीर ने अपने नए स्टार्ट-अप का एक स्लाइड-शो भी पोस्ट किया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ग्रोवर भारत-पे से बाहर हैं और कंपनी से निकाले जाने के विरोध में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले साल उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में जज के तौर पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनक एक डायलॉग ‘ये सब दोगलापन है’, लोगों की जुबान पर आज भी बना हुआ है.   

वीडियो: 40 करोड़ की इस कंपनी को फेसबुक ने बंद किया था, जानिए अब शार्क टैंक में कितनी फंडिंग मिली है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement