The Lallantop
Advertisement

9999 रुपये के अंदर 'सुपरमैन' 5G स्मार्टफोन चाहिए, बेस्ट ऑप्शन ये हैं

5000-6000mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहिए और बजट चार अंकों तक सीमित है. चिंता मत कीजिए. अब ये समस्या काफी हद तक दूर हो गई है. हाल फिलहाल में ही कई ऐसे स्मार्टफोन (best 5g phone under 10000) लॉन्च हुए हैं जो 5000-6000mAh बैटरी के साथ आते हैं. कीमत भी 10 हजार ही है.

Advertisement
best-5g-phone-under-10000: iQOO Z10 Lite 5G, Samsung Galaxy M06 5G, Lava Storm Play 5G
10 हजार से कम में मिलने वाले बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया में 5G सर्विस को लॉन्च हुए अभी 3 साल भी नहीं हुए हैं मगर इसकी रफ्तार 30 साल पुराने नेटवर्क से कहीं ज्यादा है. माने जहां 2G, 3G, 4G सर्विसेज को पूरे देश में पहुंचने में सालों लग गए वहीं 5G महज 3 साल के अंदर सुदूर गांव तक पहुंच गया है. इस रफ्तार के साथ सिग्नल मिलाया है स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने. मतलब कहां कुछ साल पहले तो बजट में एक अच्छा 4G फोन मिलना भी मुश्किल था मगर अब ऐसा नहीं है. 10 हजार के अंदर कई 5G फोन उपलब्ध हैं.

हां, इनके साथ एक दिक्कत जरूर थी. ऐसे स्मार्टफोन में बैटरी का कार्यक्रम थोड़ा कमजोर था. लेकिन अब ये समस्या भी काफी हद तक दूर हो गई. हाल फिलहाल में ही कई ऐसे स्मार्टफोन  (best 5g phone under 10000) लॉन्च हुए हैं जो 5000-6000mAh बैटरी के साथ आते हैं. लिस्ट ये रही.

iQOO Z10 Lite 5G

भारतीय बाजार में नंबर वन पर काबिज Vivo के परिवार से आने वाला iQOO वैसे तो अपने गेमिंग फोन के लिए जाना जाता है, मगर बजट सेगमेंट में भी उसका हाथ मजबूत है. कंपनी ने हाल ही में iQOO Z10 Lite 5G को मार्केट में उतारा है. फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में लगा है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट. बेस मॉडल में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

iQOO Z10 Lite 5G
iQOO Z10 Lite 5G

फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड -15 पर बेस्ड फनटच-OS 15 पर चलता है. इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी है, जो एक दिन से भी ज्यादा चलती है. हां 15W फास्ट चार्जिंग थोड़ा बोरिंग काम है. दो घंटे लगते हैं चार्ज होने में. लेकिन 9999 रुपये में बड़ी बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चाहने वालों के लिए ये फोन शानदार है.

Samsung Galaxy M06 5G

6.7 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलेगा इस फोन में. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 10 हजार से सौ-दो सौ ऊपर में आराम से मिल जाएगा. फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शूटर रख लीजिए. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, प्यारा-दुलारा 3.5mm हेडफोन जैक भी है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. और क्या चाहिए.

(best 5g phone under 10000)
Samsung Galaxy M06 5G
Lava Storm Play 5G

चाइनीज, साउथ कोरियन और अमेरिकन कंपनियों के बीच में इकलौती देसी कंपनी का फोन है Lava Storm Play 5G. फोन दुनिया के पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट से लैस है, जो 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 9999 रुपये है. 

(best 5g phone under 10000)
Lava Storm Play5G

फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. हाई रिफ्रेश रेट और तेज परफॉर्मेंस चाहिए, तो ये फोन एक दमदार ऑप्शन है.

दमदार बैटरी के चक्कर में अपनी बैटरी डाउन हो गई. इसलिए खबर समाप्त. इस महीने भी ऐसे फोन लॉन्च होंगे. नई लिस्ट के साथ मिलेंगे. 

वीडियो: 'सीजफायर के लिए तैयार इजरायल...', डॉनल्ड ट्रंप ने हमास के लिए क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement