The Lallantop
Advertisement

iPhone Air का विज्ञापन साउथ कोरिया में वापस लिया गया, वजह पुरुष जननांग है

Apple ने साउथ कोरिया में आईफोन एयर के विज्ञापन से हाथ (Apple removed pincer-hand on iPhone Air ad thumbnail) खींच लिया है. कंपनी ने ऐसा करने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है, मगर माना जा रहा है कि हाथ के अंगूठे और तर्जनी उंगली वाली इमेज का मतलब साउथ कोरिया में पुरुष जननांग का आकार होता है.

Advertisement
iphone air
iPhone Air के विज्ञापन में बदलाव.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
16 सितंबर 2025 (Updated: 16 सितंबर 2025, 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Apple नई तकनीक लाने में भले दूसरी एंड्रॉयड और टेक कंपनियों से थोड़ा पीछे हो मगर प्रोडक्ट प्रमोशन में उसका कोई मुकाबला नहीं. प्रोडक्ट लॉन्च वीडियो से लेकर उसके विज्ञापन हमेशा वाहिद और चर्चा बटोरने वाले होते हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही है. अमेरिकी कंपनी ने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया, मगर लाई लूटी iPhone Air ने. कंपनी के सबसे पतले आईफोन के लॉन्च वीडियो ने भी सभी का ध्यान खींचा. हाथ के अंगूठे और तर्जनी उंगली के बीच रखे आईफोन एयर ने खूब हवा बनाई.

लेकिन कंपनी ने अब इस विज्ञापन से उंगली खींच ली है. Apple ने साउथ कोरिया में आईफोन एयर के विज्ञापन से किनारा (Apple removed pincer-hand on iPhone Air ad thumbnail) कर लिया है. वजह पुरुष जननांग से जुड़ी है.

पुरुष जननांग के आकार का मजाक

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि हाथ के अंगूठे और तर्जनी उंगली वाली इमेज का मतलब साउथ कोरिया में पुरुष जननांग का आकार होता है. वहां इस निशान को pincer-hand gesture कहते हैं. इस देश में 20 और 30 वर्ष की आयु के पुरुष इस इशारे को द्वेषपूर्ण मानते हैं. उनका दावा है कि ‘चरम नारीवादी समूह इसका इस्तेमाल पुरुष जननांग के आकार का मजाक’ उड़ाने के लिए करते हैं.

Image
iPhone Air

साउथ कोरिया में GS25, Renault Korea समेत कई सरकारी एजेंसियों को भी विज्ञापनों या अन्य प्रचार में पिनसर-हैंड इमेज को शामिल करने के बाद पुरुषों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है. पिनसर-हैंड इमेज को लेकर साल 2023 में तब बड़ा विवाद हो गया था जब गेमिंग कंपनी नेक्सॉन मेपल स्टोरी के पिंसर-हैंड विज्ञापन में शामिल व्यक्ति को साइबर धमकी मिलना शुरू हो गई थीं.

आईफोन एयर कोरिया
आईफोन एयर कोरिया 

ये भी पढ़ें: iPhone के लिए आया जबरदस्त अपडेट, सब पारदर्शी होगा तो रिंगटोन का भी बंदोबस्त हो गया है

जाहिर है एप्पल बिला-वजह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती. साउथ कोरिया उसके लिए बहुत बड़ा मार्केट है. इसलिए उसने विज्ञापन से सब हटाकर आईफोन एयर को सिर्फ हवा में लटका दिया है. वैसे उसकी ग्लोबल वेबसाइट से लेकर इंडियन वेबसाइट पर असली विज्ञापन दिख रहा है.

वीडियो: Asia Cup: PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi के साथ मंच साझा नहीं करेगी टीम इंडिया

Advertisement