iPhone वाली Apple कंपनी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बंद, सब 'टीला' की गलती!
हम बात कर रहे हैं Apple के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट Apple Pay Later की. कंपनी ने मार्च 2023 में धूम-धड़ाके, गाजे-बाजे के साथ इस सर्विस को अमेरिका में लॉन्च किया था. जल्द ही दुनिया के और देशों में भी ये सुविधा आने वाली थी, मगर अब कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद करने की घोषणा की है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?