iPhone गिरा या टूटा तो फ्री में ठीक होगा, नए AppleCare प्रोग्राम में मौजा ही मौजा!
Apple ने नया AppleCare प्रोग्राम लॉन्च किया है जो आपके कई डिवाइस की केयर एक साथ करेगा. महीने का खर्च होगा 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये). इसमें आप कोई से भी तीन प्रोडक्ट के लिए AppleCare ले सकते हैं.

Apple प्रोडक्ट बिला-शक कमाल के होते हैं. आमतौर पर लंबे चलते हैं. मगर महंगे भी खूब होते हैं. और जो बिगड़ जाएं तो लंबा फटका लगना तय है. उदाहरण के लिए iPhone के कुछ मॉडल का बैक पैनल 50 हजार रुपये का आता है. वैसे इसका एक उपाय कंपनी का AppleCare प्रोग्राम भी है. अगर ये प्रोग्राम आपने लिया हुआ है तो फिर आपको उतनी चिंता नहीं करनी पड़ती. हालांकि इसके भी कई अगर-मगर हैं. हर डिवाइस के लिए अलग-अलग लेना पड़ता है.
लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि एप्पल ने इसका माकूल इंतजाम कर दिया है. कंपनी ने एक नया AppleCare प्रोग्राम लॉन्च किया है जो आपके कई डिवाइस की केयर एक साथ करेगा.
AppleCare Oneएप्पल ने नया AppleCare One प्रोग्राम लॉन्च किया है. अब यूजर्स एक ही प्रोग्राम में तीन डिवाइस जोड़ सकते हैं. महीने का खर्च होगा 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये). इसमें आप कोई से भी तीन प्रोडक्ट के लिए AppleCare ले सकते हैं. इसमें आईफोन या मैक वाली बंदिश भी नहीं है. iPhones, iPads aur Apple Watche जैसे प्रोडक्ट के लिए ये प्रोग्राम उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: खराब iPhone ठीक कराते-कराते ग्राहक की मौत ही हो गई, कोर्ट ने कंपनियों को तारे दिखा दिए
हाल फिलहाल के लिए इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है. एप्पल यूजर्स 5.99 डॉलर (लगभग 500 रुपये) में दूसरे प्रोडक्ट भी इस प्रोग्राम में जोड़ सकते हैं. माने जैसे एयर पॉडस. बोले तो कुल 2200 रुपये महीने में आपकी बड़ी चिंता दूर हो जाएगी. अब ये भी जान लीजिए कि इस प्रोग्राम में आपको मिलेगा क्या.
एपल केयर प्लस एक फिक्स्ड टर्म प्लान है जिसमें आईफोन को गिरने या टूटने पर फ्री में ठीक किया जाता है. इस प्लान में 2 साल की वॉरंटी, डैमेज और एक्सीडेंटल प्लान शामिल होते है. इसके अलावा अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और बैटरी रिप्लेसमेंट भी मिलता है. एपलकेयर प्लान की कीमत अलग-अलग मॉडल्स के लिए अलग होती है.
2 साल की वॉरंटी के साथ AppleCare प्लान में 2 साल का एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलता है. साथ ही 2500 रुपये में फ्री बैक ग्लास डैमेज प्रोटेक्शन भी मिल जाता है. वहीं, 8900 रुपये में एक्सीडेंटल डैमेज कवर मिलता है. हार्डवेयर कवरेज में अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन है. अगर फोन की बैटरी 80 फीसद तक डाउन हो जाती है, तो उसे ओरिजिनल बैटरी से रिप्लेस किया जाता है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: SIR में 61 लाख लोगों के 'वोट कटे', कैसे होगा बिहार चुनाव?