Amazon प्राइम मेंबरशिप का पैसा भी लेगा और विज्ञापन भी दिखाएगा! पूरी बात जान झटका धीरे लगेगा
अच्छा खासा पैसा लेकर भी फिल्म और वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाए जाने लगे तो उसको क्या कहेंगे. दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अब ऐसा करने वाली है. Amazon Prime Video पर विज्ञापन नजर आएंगे!

ये गलत बात है, चीटिंग कहें या बेईमानी. फैसला आप खुद कर लीजिए हम आपको माजरा बता देते हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट और स्मार्टटीवी में जब हम कोई ऐप चलाते हैं विशेषकर फिल्मों और वीडियो से जुड़े हुए तो बीच-बीच में विज्ञापन दिखाई देते हैं. कई बार इनकी वजह से हमारा मुंह कसैला हो जाता है, लेकिन इसके पीछे एक दरेरा दिया जाता है फ्री सर्विस का. अब जो आपको फिलम देखते समय अपना अनुभव खराब नहीं करना तो ऐप की पेड सर्विस मतलब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Video) लेने की बात कही जाती है. इसमें पहला वादा विज्ञापन नहीं दिखाने का होता है सिर्फ लाइव इवेंट्स को छोड़कर.
लेकिन अगर ऐसा नहीं हो और अच्छा खासा पैसा लेकर भी फिल्म और वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाए जाने लगे तो उसको क्या कहेंगे. दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अब ऐसा करने वाली है. आने वाले साल यानी 2024 से ‘Amazon Prime Video’ पर विज्ञापन नजर आएंगे. विज्ञापन छोटे-छोटे मतलब महज चंद सेकंड के होने की बात कही जा रही है.
मतलब ये कि साल के 1499 रुपये भी दो और विज्ञापन भी देखो. प्राइम वीडियो में साल 2024 से विज्ञापन दिखेंगे. इस बात की जानकारी टेक एक्सपर्ट मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर दी है. पोस्ट के मुताबिक,
एमेजॉन प्राइम वीडियो के शो और अन्य वीडियो पर 2024 से "limited" विज्ञापन दिखेंगे. हालांकि ये बदलाव फिलहाल के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और कनाडा में ही दिखेगा. इंडिया के लिए अभी कोई टाइम-लाइन नहीं है.
भले अभी कोई टाइम लाइन नहीं है, मगर कंपनी ने इसकी तैयारी पहले से करके रखी हुई है. फ्रन्ट से नहीं बल्कि बैक डोर से. इंडिया में प्राइम मेंबरशिप का एक और प्लान है 999 रुपये साल का जिसमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं.

तो पूरी आशंका है कि 1499 रुपये वाले सबसे महंगे प्लान में भी इसको जोड़ा जाएगा. ऐसा होता भी रहा है क्योंकि अधिकतर कंपनियां पहले अमेरिकी और युरोपियन देशों से शुरुआत करती हैं और फिर इंडिया आती हैं. हालांकि कंपनी तर्क दे सकती है कि हमने पहले बता दिया या फिर My Way या Highway वाली बात.
दुखद: आपका क्या सोचना है. हमसे जरूर साझा कीजिएगा.
वीडियो: Amazon और Flipkart बुरे फंसे, ऑनलाइन ड्रग्स बेचने पर पहुंच गया नोटिस, जानिए क्या हैं नियम?