The Lallantop
Advertisement

BGMI खेलने के लिए बजट फोन चाहिए, सबसे बढ़िया ऑप्शन यहां हैं

BGMI की दीवानगी लोगों में सिर चढ़कर बोलती है. लेकिन कई लोग पैसे की किल्लत के चलते इस गेम को सपोर्ट करने वाले लेटेस्ट मोबाइल नहीं खरीद पाते.

Advertisement
Phones compatible with BGMI makes it easier to play. here is the 5 budget gaming phones under $20,000 for playing BGMI
BGMI एक बार फिर इंडिया में वापस आ गया है. (तस्वीरें- सोशल मीडिया और Unsplash.com)
30 मई 2023 (Updated: 30 मई 2023, 23:23 IST)
Updated: 30 मई 2023 23:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की आखिरकार इंडिया में फिर से वापसी हो गई है. BGMI को पिछले साल 28 जुलाई को भारत में बैन कर दिया गया था. लेकिन गेम के लिए लोगों की दीवानगी रत्ती भर कम ना हुई. बैन लगने से पहले देश में इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी. अब गेम फिर उपलब्ध है तो गेमिंग स्मार्टफोन की बात होना लाजमी है. गेमिंग का नाम सुनते ही आमतौर पर हाईफाई स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन दिमाग में आते हैं. लेकिन ये पूरा सच नहीं है. इसलिए हमने ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है जो जेब पर तो भारी नहीं पड़ेंगे, लेकिन गेम का पूरा मजा देंगे.

iQOO Z7

एमोलेड स्क्रीन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और साथ में मिलेगा 1080 x 2400 पिक्सल रेजोलूशन. फोन को ताकत देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगा हुआ है तो फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 mAh बैटरी भी मिलेगी. 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी स्टोरेज का जुगाड़ भी है. कीमत है 18999 रुपये.

POCO X4 Pro 5G

स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और सुपर एमोलेड डिस्प्ले जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 1080 x 2400 पिक्सल रेजोलूशन इस फोन में भी मिलेगा. 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ कुल 6 स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. 67 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी भी लगी हुई है. गेमिंग के शौकीन हैं और बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना तो पोको का ये हैन्ड्सेट बढ़िया विकल्प है. 18999 रुपये दाम चुकाना पड़ेगा आपको.

Realme 10 Pro

आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेजोलूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट. साथ में लगा हुआ है स्नैपड्रेगन प्रोसेसर. रैम और स्टोरेज के चार ऑप्शन में से कोई सा भी चुन सकते हैं. 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी भी मिलेगी. कीमत यहां भी आपको 18999 रुपये चुकाना होगी.

Vivo T2

90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट साथ में एमोलेड डिस्प्ले. फोन को ताकत देने के लिए स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर लगा हुआ है तो देर तक साथ देने के लिए 4500 mAh बैटरी भी लगी हुई है. 44 वॉट फास्ट चार्जिंग भी है तो देर तक चार्ज करने का झंझट भी नहीं. बात करें कीमत की तो दाम इसका भी 18999 रुपये है.

ऊपर बताए चारों फोन बजट में गेम खेलने के लिए मौजू विकल्प हैं. बताई गई कीमत में बदलाव हो सकता है, इसलिए खरीदते समय कंपनी की वेबसाइट का रुख करें.

वीडियो: 5 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, जिन्हें आप इंडिया में खरीद सकते हैं!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement