भाग्य के सहारे ही सही इंग्लैंड 2019 का क्रिकेट विश्वकप जीतने में कामयाब रहा. इसविश्वकप में खेलने वाले 10 देशों में सिर्फ अफगानिस्तान को छोड़ दें तो बाकी के सभीदेश इतिहास के किसी ना किसी कालखंड में ब्रिटेन का गुलाम रहा है. कमाल की बात यह कि2019 के विश्वकप में खेल रही इंग्लैंड टीम के आधे खिलाड़ी विदेशी मूल के हैं. हमआपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. देखिए वीडियो.