वर्ल्डकप का 7वां मैच. एशिया वर्सेज एशिया. माने दो एशियन टीमों की भिड़ंत.श्रीलंका और अफगानिस्तान. पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो श्रीलंका बड़ी टीम दिखती है.मगर अफगानिस्तान ने जिस तरह से लगातार क्रिकेट की दुनिया में अपना दबदबा बनाया है,उससे ये टीम किसी को भी हराने का माद्दा रखती दिखती है. फिर श्रीलंका जिस तरह पिछलामैच न्यूजीलैंड से हारी, जनता उससे वापसी की उम्मीद कर तो रही थी, पर ये आसान भीनहीं लग रहा था. मगर श्रीलंका ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. कांटे के मैच मेंश्रीलंका ने ये मैच जीत लिया.