Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 शुक्रवार, 19 सितंबर को सिनेमाघरोंमें रिलीज हो गई. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. रिलीज के पहलेतक लोगों के मन में ये शंका जरूर थी कि मेकर्स फिल्म में कोई गड़बड़ी ना कर दें. इसकेशुरुआती रुझानों को देख लग रहा है कि जनता इस फिल्म को पसंद कर रही है. जॉली LLB'फ्रैंचाइज की एक बड़ी खासियत ये है कि इसमें ह्यूमर और सोशल मैसेज का अच्छा बैलेंसबना रहता है. कुछ ऐसा ही तीसरे चैप्टर में भी देखने को मिला. देखें वीडियो.