क्रिकेट दुनिया का एक बड़ा खेल है. लेकिन बारिश आज भी इसके लिए एक बड़ी मुसीबत है.साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्डकप में बारिश ने कई मैचों पर पानीफेर दिया. अब पांच मार्च 2020 को विमेन्स 2020 विश्वकप का सेमीफाइनल है. टीम इंडियाधमाकेदार खेल के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है. उसका मैच टी20 की बड़ीटीम इंग्लैंड के साथ है. लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले सिडनी में जमकर बारिश हुईहै. और पांच मार्च को भी सिडनी में बारिश की संभावना है.