1 जनवरी, 2019 का दिन. ICC ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो काफी वायरल हुईथी. तस्वीर में भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की पत्नीबॉनी पेन के साथ नज़र आ रहे थे. दोनों के साथ टिम के दो बच्चे भी थे. एक बच्चा रिषभकी गोद में था, दूसरा बॉनी की गोद में. ICC ने कैप्शन दिया था-‘टिम पेन ने रिषभ पंत से बॉक्सिंग डे टेस्ट में कहा- ”तुम बेबी सिटिंग करते हो? तुममेरे बच्चों की देखभाल करोगे? ताकि मैं अपनी बीवी को एक रात फिल्म दिखाने ले जासकूं.”रिषभ ने चैलेंज स्वीकार कर लिया.’