एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हुआ और इस खिलाड़ी का करियर बन गया. नाम है दिनेशमोंगिया. साल 2001 में मोंगिया डॉमेस्टिक क्रिकेट में अलग तरह की फॉर्म में थे.दिलीप ट्रॉफी में डबल हन्ड्रेड फिर 308 रन. सलेक्टर्स ने मोंगिया को ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ मौका दे दिया. टीम में एंट्री तो मिली लेकिन शुरुआत बहुत खास नहीं रही. लेकिनफिर भी दादा का भरोसा इस खिलाड़ी पर बना रहा.