पाकिस्तान क्रिकेट. बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग, मैच फिक्सिंग, मैच में अजीब फैसले औरमीम मैटेरियल. ऐसी चीज़ों के लिए पाकिस्तान का काफी लम्बे समय से मज़ाक बनता आ रहाहै. आए दिन पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों के फैसले औरस्टेटमेंट्स की वजह से उनका मज़ाक बनता ही रहता है. लोग हाल में मिकी आर्थर केपाकिस्तानी टीम का ऑनलाइन कोच बनने का मज़ाक बना ही रहे हैं. सवाल किए जा रहे हैंकि क्रिकेट में ऑनलाइन कोचिंग कैसे होगी? आर्थर किस माध्यम से पाकिस्तानीक्रिकेटर्स को कोच करेंगे. लेकिन ऐसी हरकतों से पाकिस्तान क्रिकेट की दोस्ती कोई नईनहीं है. यहां पहले भी ऐसे अतरंगी काम हो चुके हैं.