भारत वर्सेज वेस्टइंडीज. दूसरा वनडे. जगह विशाखापत्तनम. रोहित शर्मा और KL राहुल ने यहां विंडीज़ के बोलर्स को इतना कूटा, इतना कूटा, कि मैदान में बैठे लोगों को मज़ा ही आ गया. हम इतनी तारीफ कर रहे हैं तो बात तो खास होगी ही. जी हां, बात खास ही है. रोहित और राहुल ने मिलकर इस मैच में पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़ दिए. यह पहली बार था जब इन दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की हो. इतना ही नहीं यह इन दोनों के बीच सिर्फ चौथी 30 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप थी.