साउथ अफ़्रीका. कमाल का क्रिकेट खेल रही टीम. इंडिया से कोलकाता में भिड़ी, तो मामला अलग हो गया. भारत ने इस टीम को ऐसा पीटा, कि लोग हैरान रह गए. चेज़ करने उतरी साउथ अफ़्रीका की टीम 83 रन ही बना पाई. इससे पहले बोलिंग में भी उनका हाल बुरा रहा था. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने साउथ अफ़्रीकी पेस बैटरी की बत्ती गुल कर दी. और इसी के चलते, मैच के बाद कप्तान तेम्बा बवुमा का एक ईमानदार सवाल भी Meme में बदल गया. देखें वीडियो.