Mohammed Siraj. टीम इंडिया के इस पेसर ने पूरे देश का दिल जीत लिया. Asia Cup 2023Final में सिराज ने शानदार बॉलिंग कर भारत को मैच जिताया. छह विकेट लेने पर उन्हेंप्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने मैच के बाद बताया, उन्होंने ये कारनामा कैसेकिया. साथ ही, उन्होंने टीम के दो प्लेयर्स की तारीफ भी की है. पोस्ट मैचप्रेसेंटेशन के दौरान सिराज ने कहा… जानने के लिए देखें वीडियो.