वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक्स में मेडल जीतने से चूक गईं. मीराबाई महिलाओंकी 49 किलो कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतनेवाली मीराबाई क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 114 किलो का वजन उठाने में असफलरहीं. उन्होंने दूसरे प्रयास में 111 किलो वजन उठाया. 199 किलो वजन के साथ वह चौथेनंबर पर रहीं.