मुंबई में मलाड एरिया के माइंडस्पेस इलाके में एक आदमी सूटकेस लेकर आया और वहांझाड़ियों में फेंककर चला गया. ऐसा करते हुए उसे एक टैक्सी ड्राइवर ने देख लिया. अबपुलिस की जांच में सामने आया है कि 19 वर्षीय मुस्लिम लड़के ने मॉडल मानसी का कत्लइसलिए कर दिया क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था. सोशल मीडिया परऐसी अफवाहें चल रही हैं कि मानसी का कत्ल लव जिहाद के चलते हुआ है. लल्लनटॉप नेइसकी पड़ताल की है. वीडियो में देखिए क्या है इसकी सच्चाई.