वीरेंद्र सिंह कादियान. दिल्ली की कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायकहैं. ट्विटर पर उनके कुछ कथित ट्वीट शेयर किए जा रहे हैं जिनकी भाषा काफी आपत्तिजनकहै. एक ट्वीट में वह देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द बोलते दिख रहे हैं. इस ट्वीटके स्क्रीनशॉट को बीजेपी नेता मनीष सिंह और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कियाहै. दोनों ने ही पुलिस में कादियान की शिकायत की है. देखिए वीडियो.