विराट कोहली. आलोचकों को इनसे बेहतर जवाब कम ही लोग दे पाते हैं. टीम इंडिया और RCB के पूर्व कप्तान विराट ने अपने करियर में कई दफ़ा ऐसा किया है. 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद की बात हो या फिर एशिया कप में लगाई अपनी पहली T20I सेंचुरी, कोहली ने बल्ले के साथ अपने एक्शंस से भी आलोचकों को सटीक जवाब दिए हैं.