12 सितंबर 2023. एशिया कप (Asia Cup) का सुपर-4 मैच. भारत के दिए 214 रनों के टारगेट को श्रीलंका चेज कर रही थी. 25 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट खोकर 99 रन था. तभी 26वां ओवर लेकर रविंद्र जडेजा आए. और ओवर की पहली ही गेंद दसुन शनाका के बल्ले से लगने के बाद स्लिप की तरफ गई. और उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो किया, वो देख इंडियन फ़ैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों की दुश्मनी, खुन्नस की खबरें चलाने वालों को धक्का लगा. क्या हुआ, बताते हैं.