सईद जाफरी 8 जनवरी 1929 को पंजाब के मलेरकोटला में पैदा हुए.रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी में सरदार पटेल बने.‘हीना’, ‘दिल’, ‘चश्मे-बद्दूर’, ‘मासूम’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को हमेशा याद किया जाएगा.थिएटर की दुनिया में वो बेहद सम्मानित नाम थे. उन्होंने टेनिसी, इलियट, ऑस्कर वाइल्ड और शेक्सपियर की कृतियों में काम किया.