प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के सेमीफाइनल के लिए दो टीमें पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्लीजुड़ी हैं. यूपी योद्धा बनाम पुनेरी पलटन मैच के बीच यूपी योद्धा ने जीत हासिल कीऔर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब उनका मैच फाइनल पोजीशन के लिए पटना पाइरेट्स सेहोगा. और बेंगलुरू बुल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच दूसरे एलिमिनेटर में, बुल्स नेगुजरात को 49-29 से हराया और दबंग डे के खिलाफ अपनी सेमीफाइनल सीट बुक की.