तिलक वर्मा. घरेलू क्रिकेट में उभरता सितारा. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज. पार्ट टाइमगेंदबाज़. हैदराबाद से तालुक्क रखते हैं. और घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य के लिएही खेलते हैं. IPL ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगी और नाम वायरल होगया. इस IPL में तिलक वर्मा पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.तिलक को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 1.70 लाख की बड़ी रकम में खरीदा है. ये पहला मौकाहै, जब हैदराबाद का ये खिलाड़ी किसी IPL टीम के लिए खेलेगा. देखें वीडियो.