बिहार चुनाव को कवर करते हुए लल्लनटॉप की टीम करगहर पहुंची. यहां लल्लनटॉप केरिपोर्टर पंकज झा ने करगहर से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी रितेश पांडे के साथ खासबातचीत की. इस बातचीत में चुनाव के साथ-साथ खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशनमें लड़ाई के बातों पर भी चर्चा हुई. रितेश पांडे ने खेसारी, पवन सिंह और रवि किशनके बारे में क्या बताया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.