'किंग' में शाहरुख खान के दो रूप, अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल से होगी अलग-अलग टाइमलाइन में भिड़ंत
शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ दो टाइमलाइंस में सेट है, जहां वो दो अलग-अलग रूपों में नज़र आएंगे.
एक टाइमलाइन में उनका सामना राघव जुयाल से, तो दूसरी में अभिषेक बच्चन से होगा.