बिहार के मोकामा में 30 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव कीहत्या कर दी गई. इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.लल्लनटॉप के रिपोर्टर सिद्धांत मोहन ने दुलारचंद यादव के पोते से इस घटना पर बातकी. दुलारचंद यादव के पोते ने हत्या के बारे में क्या बताया? अनंत सिंह के बारे मेंक्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.