कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव भी पोखरण में परमाणु परीक्षण करना चाहते थे. कुछमजबूरियां रही होंगी कि नहीं कर पाए. राव का देहांत 23 दिसंबर 2004 को हुआ था. 9दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद 14 दिनों तक वो AIIMS में भर्तीरहे. उनके अंतिम संस्कार से दो दिन बाद रखी गई श्रद्धांजलि सभा में अटल ने कहा, ‘मई1996 में जब मैंने राव के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली, तो उन्होंने मुझेबताया था कि बम तैयार है. मैंने तो सिर्फ विस्फोट किया है.’ राव ने अटल से कहा था,‘सामग्री तैयार है. तुम आगे बढ़ सकते हो.’