साल 2020 खत्म हो रहा है. रवायत है, साल खत्म होने पर एक बार पलटकर देखने की. क्याअच्छा रहा, क्या बुरा रहा और ऐसा क्या गया जिसकी उम्मीद नहीं थी. पलटकर देखने पर कईयादें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अजीबोगरीब की श्रेणी में रखा जा सकता है. जिनकाज़िक्र ही एक तरह का अविश्वास ले आता है. किसी को यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ हुआथा. देखिए वीडियो.