23 दिसंबर 2016 के दिन पहली बार पत्रकारों और फोटोग्राफर्स को तैमूर ने दर्शन दिए. सबके बीच होड़ लग गई. उनकी एक झलक पाने की और उस झलक को कैमरे में कैद करने की. जिस-जिसने तस्वीर कैद की, वो महान हो गया. अपनी जिंदगी का महान काम कर गया. अब तैमूर ने पलटवार किया है. उन्होंने फोटोग्राफर्स को करारा जवाब दिया है. देखिए वीडियो.