‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ऐक्टर कवि कुमार आज़ाद की मौत हो गई है. हार्टअटैक से. कुमार को जाना जाता है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराजहाथी के किरदार के लिए. इस सीरियल में वो गोकुलधाम सोसाइटी के डॉक्टर का रोल करतेथे. वो ऐक्टर होने के साथ-साथ एक कवि भी थे. वो लिखते थे. इसीलिए उन्होंने अपने नाममें कवि जोड़ लिया था.