T20 World Cup 2024 बस शुरू ही होने वाला है. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेला जाएगा. और इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लार्क नेटीम इंडिया में बड़ी कमी निकाली है. हालांकि उनका ये भी मानना है कि टीम इंडिया इसइवेंट के लिए फेवरेट्स होगी. ESPN ऑस्ट्रेलिया के साथ एक पॉडकास्ट में क्लार्क नेबताया कि भारतीय टीम की प्रैक्टिस बहुत सही हुई है. कैरेबियन के हालात भारत सेथोड़े ही अलग होंगे, लेकिन उन हालातों में कुछ चीजें उप-महाद्वीप जैसी भी होंगी. औरइससे भारत का फायदा होगा.