बड़ा रोचक हुआ है इस बार. भारत ने एयर स्ट्राइक कर दी पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर. लेकिन भारत को सबूत भी नहीं देना पड़ा. खुद पाकिस्तान सेना ने फोटो ट्वीट कर दी. कुल जमा चार फोटो. फोटो डाले मेजर जनरल आसिफ गफूर. पाकिस्तान की आर्मी के प्रवक्ता हैं. पाकिस्तान के रणनीतिकार कह रहे हैं भारत ने डील का उल्लंघन किया है. पेरिस क्लाइमेट डील का. वो कैसे ? हम बता रहे हैं