बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी हाल ही में अपना हाथ पेंटिंग में आजमाया था. उन्हेंअपने बच्चों नोआ और ऐशर के साथ चित्रकारी करते हुए देखा गया था. सनी ने अपने सोशलअकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो सफेद शीट पर स्केचिंग करते नजर आ रहीथीं. तस्वीर में सनी के बच्चे उनके पीछे बैठकर रंगों के साथ खेलते भी दिख रहे थे.सनी जो तस्वीर बना रही थी वो सामने आई तो बवाल हो गया और सनी पर पर चोरी करने काआरोप लग गया.