25-26 फरवरी के बीच की रात, 2019. रात के करीब साढ़े तीन बजे इंडियन एयर फोर्स(IAF) ने बालाकोट में हवाई हमला किया. मुख्य टारगेट था इस इलाके में चल रहा‘तालीम-अल-क़ुरान’ मदरसा. ये मौलाना मसूद अज़हर के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद कामदरसा है. हमले के कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्तानी आर्मी ने ये मदरसा खाली करवालिया. यहां से लोगों को निकाल कर एक सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. अब सवाल ये उठरहा है कि क्या पाकिस्तानी सेना को मदरसे पर हमले की जानकारी थी?