विश्वनाथन आनंद. भारत में जन्मे उन चंद एथलीट्स में से एक जिन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन रुतबे के मामले में वह किसी क्रिकेटर से कम नहीं हैं. कहने का अर्थ बस यही है कि क्रिकेट की पूजा करने वाले इस देश में आनंद ने अपना अलग मुकाम बनाया है. और मुकाम भी ऐसा, कि किसी भी एथलीट के लिए उसकी बराबरी करना आसान नहीं है. देखिए वीडियो.