लल्लन टॉप शो के सुपर कॉप सेशन में तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी के विजय कुमारऔर यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश शामिल हुए. इन दोनों अफसरों से अपनी जाबांजी केकिस्से सुनाए. विजय कुमार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सुरक्षा दस्ते में रहचुके हैं और वीरप्पन की मारने वाली टीम का हिस्सा थे. वहीं अमिताभ यश ने यूपी केददुआ जैसे कुख्यात डाकुओं को मौत के घाट उतारा.