क्या 3,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी दुनिया की सबसे लंबे कद की मूर्ति में एकमहीने के अंदर ही दरार पड़ गई है? क्या सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची ‘स्टैचू ऑफयूनिटी’ टूटने लगी है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट का यही दावा है. अगरआपने ऐसी पोस्ट देखी है या पढ़ी है तो इस वीडियो को देखिए पूरी कन्फ्यूज़न ना दूरहो गई तो पैसे वापस.