हिमा दास का नाम कौन नहीं जानता? ‘धींग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर हिमा भारत की स्टार एथलीट हैं. उन्होंने साल 2018 में हुई अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद से हिमा सीनियर लेवल पर भी कमाल का खेल दिखा रही हैं. कई गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. हिमा के नाम से परिचित लोगों को पता है कि उनके लिए चीजें इतनी आसान नहीं रहीं. उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता था. अब हिमा ने इसी गरीबी से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है.