एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. यानी एबी डिविलियर्स अब ना तो IPL और ना ही बिग बैश, PSL या दूसरी किसी लीग में खेलते नजर आएंगे. डिविलियर्स ने ट्वीट कर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए जो लिखा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.