गंगा-जमुनी तहजीब अगर हमारी सोसाइटी में है, तो हमारे सिनेमा में भी पहले से रही है. बेवजह नहीं है कि एक हिंदू बहुसंख्यक देश में चोटी के सारे बॉलीवुड सितारे मुसलमान हैं. इसका विस्तार छोटे पर्दे तक आता है और इस कड़ी में एक नाम है संजय खान का. जिन्होंने अपने समय का मशहूर टीवी सीरियल ‘जय हनुमान’ बनाया और इस तबियत से बनाया कि आज भी उसके मुकाबले की हनुमान गाथा पर्दे पर नहीं आ सकी है. संजय का 3 जनवरी को जन्मदिन होता है. आपको उनके बारे में थोड़ा बताते हैं: