बाढ़ ने बिहार में तबाही मचा रखी है. राज्य के 10 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. वही मुजफ्फरपुर जो कुछ दिनों पहले चमकी बुखार से बच्चों की मौत की वजह से चर्चा में था. इस बीच इस जिले से एक तस्वीर आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नदी किनारे मृत पड़े एक बच्चे की तस्वीर. इस तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि बाढ़ की वजह से पानी में डूबकर बच्चे की मौत हो गई.