एक बल्लेबाज़ हैं सिमी सिंह. भारत के लिए तो नहीं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट मेंइतिहास रच दिया है. आयरलैंड की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सिमी ने वनडे क्रिकेट मेंआठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.सिमी भारतीय मूल के आइरिश खिलाडी हैं. जो कि साल 2018 से आयरलैंड के लिए इंटरनेशनलक्रिकेट खेल रहे हैं. हाल में ही आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक इंट्रस्टिंगसीरीज़ खेली जा रही थी. आयरलैंड सीरीज़ जीतने से तो चूक गया लेकिन सिमी सिंह नेनंबर आठ पर बैटिंग करते हुए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. साउथअफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिमी सिंह ने आठवें नंबर पर आकर शतक जड़ा. इससेपहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कोई खिलाड़ी आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आया हो औरउसने वनडे क्रिकेट में शतक बनाया हो. सिमी की इस पारी से पहले इंग्लैंड के क्रिसवोक्स ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ आठवें नंबर पर 95 रनों की पारी खेली थी. वोक्सका रिकॉर्ड टूट गया है और इस नंबर पर सिमी सिंह नए रिकॉर्ड होल्डर हैं. देखेंवीडियो.