WTC Final 2023 खत्म हो चुका है. लेकिन इसकी ख़बरें आए जा रही हैं. अब ख़बर है किICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीम्स पर तगड़ा जुर्माना लगाया है. ख़बर ये भीहै कि शुभमन गिल को भारत के बाक़ी प्लेयर्स से ज्यादा जुर्माना देना होगा. इस मैचके आखिरी दिन भारत को 209 रन से हार मिली थी. देखें वीडियो.